हरदा। हरदा में आज कुल 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार को कुल 140 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से कुल 13 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 127 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. इनमें से 106 रिपोर्ट एम्स भोपाल से आयी है. बाकी 21 रिपोर्ट जिला अस्पताल की ट्रू नॉट मशीन से प्राप्त हुई है.
हरदा में कोरोना के 13 नए मामले, वहीं 7 मरीज हुए स्वस्थ - corana in harda
हरदा में आज कुल 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को पाए गए 13 संक्रमित मरीज़ों में हरदा और उसके आसपास के गांव के लोग शामिल हैं.
डॉ नागवंशी ने बताया कि शनिवार को पाए गए 13 संक्रमित मरीज़ों में हरदा और उसके आसपास के गांव के लोग शामिल है. शनिवार को 7 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इनमें 4 मरीज़ चिरायु अस्पताल भोपाल से तथा 3 मरीज़ जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज हुए हैं.
शनिवार को 110 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक भेजे गए कुल 2931 में से 2783 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं. 148 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 62 है, 66 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 5 मरीज़ों की मौत हो चुकी हैं. 2908 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है.अब तक भेजे गए 2931 में से 2783 सैंपल की रिपोर्ट आ गई.