मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी

जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, जबकि परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Young man commits suicide
युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 17, 2020, 3:31 PM IST

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. दो दिन पहले घर से किसी काम के बारे में कहकर निकला एक युवक पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है. पास में ही उस युवक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली है. स्थानीय लोगों ने जब युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई है. दरअसल मेवाती मोहल्ले में रहने वाला बंटी खान 15 जुलाई की शाम को मलखानपुरा जाने के लिए कहकर घर से निकला था.

युवक ने की खुदकुशी

उसके बाद जब देर रात तक बंटी घर नहीं लौटा तो बड़े भाई ने उसके मोबाइल फोन पर कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. परिजनों ने गुरुवार को बहोड़ापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान शुक्रवार सुबह पुलिस की सूचना पर बंटी के घर वाले मौके पर पहुंचे और बंटी के रूप में युवक की शिनाख्त की गई. परिजनों का कहना है कि बंटी खुदकुशी नहीं कर सकता, उसे पैसे या किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी.

परिजनों का कहना है कि बंटी की हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मामले में पुलिस ने मृतक के मोबाइल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बंटी ने आत्महत्या की है या वह किसी साजिश का शिकार हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details