मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या पति पत्नी और वो के चक्कर में गई महिला की जान - killing of wife due to illicit relations

ग्वालियर के पनिहार में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. महिला के परिजनों ने पति पर ही हत्या का शक जताया है. पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं, जिससे वह उमा से अलग रहता था और उससे अक्सर मारपीट करता था. अनिल ने उमा के दो बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ था. बच्चों से मिलने उमा दो दिन पहले पनिहार गई थी.

Head reserve panihar

By

Published : Jun 20, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 9:53 PM IST

ग्वालियर। पनिहार में महिला की धारदार हथियार से हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने पति पर ही हत्या का शक जताया है. महिला की लाश एक मिडिल स्कूल के पीछे लहूलुहान हालत में मिली है. दरअसल महिला उमा परिहार 11 जून को एसपी की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लेकर पहुंची थी.

महिला की धारदार हथियार से हत्या

मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक अनिल ने उमा के दो बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ है. बच्चों से मिलने उमा दो दिन पहले पनिहार गई थी. उमा की लाश पनिहार के मिडिल स्कूल के पीछे सूनसान इलाके में मिली, उसकी शरीर में कई जगह धारदार हथियारों के निशान मिले हैं. आरोप है कि अनिल के दूसरी महिला के साथ अवैध सबंध थे, जिसकी वजह से वह उमा के साथ मारपीट भी करता था.

⦁ पनिहार इलाके में महिला की धारदार हथियार से हत्या.

⦁ मृतका उमा परिहार के परिजन पति अनिल परिहार पर हत्या का शक.

⦁ अनिल परिहार के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के आरोप

⦁ आरोप है कि दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के चलते अनिल का पत्नी से अक्सर विवाद होता था.

⦁ आए दिन अनिल अपनी पत्नी उमा से मारपीट करता था.

⦁ अनिल ने उमा के दो बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ था.

⦁ बच्चों से मिलने उमा दो दिन पहले पनिहार गई थी.

⦁ उमा की लाश पनिहार के मिडिल स्कूल के पीछे सूनसान इलाके में मिली.

⦁ उमा ने 11 जून को एसपी की जनसुनवाई में पति के साथ रहने और बच्चों की कस्टडी की गुहार लगायी थी.

⦁ पुलिस ने उसे मदद का आश्वासन देकर लौटा दिया था.

Last Updated : Jun 20, 2019, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details