मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया में समर्थन में फिर बोलीं इमरती देवी, कहा-महाराष्ट्र में उनको कौन पूछेगा

कांग्रेस के जानमाने नेता और गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य नेता को महाराष्ट्र विधानसभा की स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने से ना खुश महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन ने कहां महाराष्ट्र में उन्हे कौन पूछेगा .

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी

By

Published : Aug 25, 2019, 2:52 PM IST

ग्वालियर । कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए गठित की गई स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया . कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता तो इस फैसले का समर्थन कर रहे है , वही कुछ नेता ऐसे भी है जो इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे है .

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने के समर्थन में नही इमरती देवी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक मानी जाने वाली प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है , उन्होंने कहा कि महाराज जानें, पार्टी जानें या राहुल गांधी जानें, अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ देना ही था तो मध्यप्रदेश में देना चाहिए था, वहां महाराष्ट्र में उन्हें कौन पूछेगा ? यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा फैसला लिया गया हो.

बता दें कि कई बार इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अपने समर्थन का प्रदर्शन कर चुकी है , जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया , तब इमरती देवी ने उन्हे कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपने के लिए अपनी आवाज उठाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details