मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टॉयलेट करने से रोका तो युवक ने की फायरिंग, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - Toilet outside the door

ग्वालियर के संजय नगर में एक युवक ने दरवाजे के बाहर टॉयलेट करने से मना करने पर फायरिंग कर जी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

When the refusal to restroom, the man fired
टॉयलेट करने से मना किया तो युवक ने की फायरिंग

By

Published : Feb 2, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:38 PM IST

ग्वालियर। जिले के संजय नगर में एक युवक को दरवाजे के बाहर टॉयलेट करने से मना करने पर विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ फायरिंग शुरु कर दी. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

टॉयलेट करने से मना किया तो युवक ने की फायरिंग

फरियादी सुखलाल जाटव शिक्षक है, दो दिन पहले उन्हीं के पड़ोस में रहने वाला युवक मोतीलाल उनके दरवाजे के पास टॉयलेट कर रहा था. जिसका सुखलाल के बेटे सत्यप्रकाश ने विरोध किया, तो आरोपी विवाद करने लगा. उस समय पड़ोस के रहने वाले लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया.

शुक्रवार की रात आरोपी अपने साथियों के साथ दोबारा सुखलाल जाटव के घर जा पहुंचा और उन्हें गालियां देने लगा. इसके साथ ही आरोपी ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाश हाथ में कट्टे लेकर सत्यप्रकाश के परिवार को धमकाते रहे. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने घरों में जा छिपे.

Last Updated : Feb 2, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details