ग्वालियर। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' को तरह-तरह की धमकी मिल रही है. इसी कड़ी में किसी जमाने में बीहड़ में खौफ का पर्याय रहे दस्यु मलखान सिंह ने भी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को चेताते हुए कहा कि कि फिल्मकार पैसा कमाने के चक्कर में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं. फिल्मकार फिल्म बनाने के चक्कर में इतिहास के साथ खिलवाड़ करते है. लिहाजा अक्षय कुमार को उन्होंने चेताया है कि आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ ना हो.
फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' पर मलखान सिंह की अक्षय कुमार को नसीहत, तथ्यों के साथ न हो छेड़छाड़ - actor Akshay Kumar
फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' को पूर्व डकैत मलखान सिंह ने अक्षय कुमार के लिए कहा कि फिल्म में किसी भी प्रकार से तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.
मलखान सिंह का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान को लेकर देशभर में गहरी आस्था और सम्मान है. इसको लेकर फिल्म में भ्रामक तथ्य जोड़े गए तो यह बर्दाश्त नहीं होगा और पूर्व दस्यू ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सड़क से लेकर कानून के रास्ते विरोध और संघर्ष करेंगे.
बता दें कि कि यशराज बैनर के तले पृथ्वी राज चौहान फिल्म का भव्य निर्माण चल रहा है. फिल्म 2020 में दीपावली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में मुख्य किरदार के रुप में अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सिंह चौहान का किरदार अदा कर रहे है.