मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों के एनकाउंटर से महिलाओं में खुशी की लहर, पुलिस को किया सैल्यूट - केआरजी गर्ल्स कॉलेज

हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर महिलाओं में खुशी की लहर है. ग्वालियर में महिलाओं ने मिठाई खिलाकर इस मामले में आपनी खुशी जाहिर की है.

Women and students expressed happiness
महिलाओं और छात्रों ने जताई खुशी

By

Published : Dec 6, 2019, 8:38 PM IST

ग्वालियर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. आरोपियों की मौत की खबर सुनकर के बाद लोगों में खुशी की लहर है. सभी ने हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं ग्वालियर में भी इसे लेकर छात्रों में भी हर्ष की माहौल है. महिलाओं और छात्रों ने सभी को मिठाई खिलाकर इसपर अपनी खुशी जाहिर की है.

महिलाओं और छात्रों ने जताई खुशी
सेना से रिटायर्ड हुई मेजर आशा माथुर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूरे देश में बलात्कारियों को इस तरह की सजा दी जानी चाहिए. आशा माथुर का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपियों को तो चौराहों पर फांसी दी जानी चाहिए. वहीं महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद दिया है.

केआरजी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने भी ने एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की और हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद दिया है. छात्राओं का कहना है कि इससे जाहिर होता है कि यदि पुलिस प्रशासन चाहे तो कोई भी अपराधी कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचेगा. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गई थी. तभी आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों आरोपी मारे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details