ग्वालियर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. आरोपियों की मौत की खबर सुनकर के बाद लोगों में खुशी की लहर है. सभी ने हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं ग्वालियर में भी इसे लेकर छात्रों में भी हर्ष की माहौल है. महिलाओं और छात्रों ने सभी को मिठाई खिलाकर इसपर अपनी खुशी जाहिर की है.
हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों के एनकाउंटर से महिलाओं में खुशी की लहर, पुलिस को किया सैल्यूट - केआरजी गर्ल्स कॉलेज
हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर महिलाओं में खुशी की लहर है. ग्वालियर में महिलाओं ने मिठाई खिलाकर इस मामले में आपनी खुशी जाहिर की है.
केआरजी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने भी ने एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की और हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद दिया है. छात्राओं का कहना है कि इससे जाहिर होता है कि यदि पुलिस प्रशासन चाहे तो कोई भी अपराधी कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचेगा. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गई थी. तभी आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों आरोपी मारे गए.