ग्वालियर| शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में जिला न्यायालय के बाहर गवाही के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हेमंत गुप्ता को आरोपियों के परिजनों और समर्थकों ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद बदमाशों में से एक को कारोबारी और उसके भाई ने पकड़ लिया. और बाकी 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी के परिजनों ने गवाह को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - धमकी,
शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में जिला न्यायालय के बाहर गवाही के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हेमंत गुप्ता को आरोपियों के परिजनों और समर्थकों ने जान से मारने की धमकी दी.
दरअसल सुदर्शन कोल्ड स्टोरेज के संचालक अजय गुप्ता को 24 सितंबर 2018 को 5 बदमाशों ने गोली मार दी थी और 70 लाख रुपए लूट लिए थे. बुरी तरह से जख्मी अजय की बाद में मौत हो गई थी. इस मामले में आकाश शर्मा, देवेंद्र सिंह राठौर, राधे सिंह, मुकेश सिंह सिसोदिया और अनीश खान को गिरफ्तार किया गया था. हत्या के मामले में अजय गुप्ता के भाई हेमंत गुप्ता गवाह हैं. वह जिला न्यायालय में गवाही देने पहुंचे थे, इसी दौरान गोपाल, देवेंद्र, पूरण देवा, और गौरव ने उनका रास्ता रोक लिया और धमकाने लगे कि इस मामले में राजीनामा कर लो, नहीं तो तुम्हें भी भाई के पास पहुंचा दिया जाएगा.
यह देख हेमंत गुप्ता के भाई संजीव गुप्ता ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पीटते हुए थाने ले गए. इस दौरान बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के वृंदावन के चोमुआ गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है.