मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट बार काउंसिल चुनाव: ग्वालियर से कुल 18 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव, 5 बजे तक होगा मतदान - State Bar Council Election

स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदाम जारी है. 5 बजे तक बार काउंसिल से सदस्य अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे. ग्वालियर से कुल 18 अधिवक्ता चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Voting in the State Bar Council election continues in gwalior
स्टेट बार काउंसिल चुनाव

By

Published : Jan 17, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:02 PM IST

ग्वालियर। स्टेट बार काउंसिल के चुनाव का मतदान जारी है, इस चुनाव में ग्वालियर से 18 अधिवक्ता मैदान में है. लगभग 3695 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला एवं सत्र न्यायालय इंदरगंज में मतदान अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से आरंभ हो गया, जो शाम पांच बजे तक संपन्न होगा.

स्टेट बार काउंसिल चुनाव

जिला न्यायालय में सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो मतदान केंद्र के नीचे और पांच मतदान केंद्र बिल्डिंग में फस्ट फ्लोर पर हैं. यह चुनाव जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की देखरेख में संपन्न करवाए जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर जिला न्यायालय के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद है.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. अगर बात करें इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाली प्रदेश के कुल अधिवक्ताओं की, तो कुल 145 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और 56 हजार 750 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करेंगे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details