ग्वालियर। चंबल अंचल में में वायरल बुखार (Viral fever) तेजी से फैल रहा है. इस वायरल की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. हालात यह हो चुके है कि ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) के सभी वार्ड पूरी तरह से भर चुके हैं. अस्पताल के वार्डों में एक बेड पर तीन तीन बच्चे भर्ती किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम के कमलाराजा अस्पताल के शिशु रोग विभाग में जाकर जब पड़ताल की, तो पाया कि अस्पताल के हर वार्ड में एक बेड पर 3-3 बच्चे भर्ती है.
एक बेड पर 3-3 बच्चों का किया जा रहा है इलाज
अस्पताल में वायरल बुखार (Viral fever) के बाद भर्ती किए गए बच्चों की संख्या 500 पार हो चुकी है. ICU वार्ड में भी बच्चों से पूरी तरह फुल है. अस्पताल में भर्ती बच्चों में 12 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला प्रशासन (District Administration) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इसे वायरल बुखार का नाम दे रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे 20 से 25 दिनों में ठीक हो रहे हैं.
वायरल के मरीजों में सर्दी, जुखाम, खांसी शिकायतें
कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) के पीडियाट्रिक्स वार्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ ने बताया कि "वायरल से पीड़ित बच्चों को बुखार, जुखाम, खांसी, उल्टी और दस्त जैसी शिकायत है. इसके साथ बच्चों को ठंड देकर बुखार आना और बदन दर्द के साथ झटके भी आ रहे है."अस्पताल में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को भर्ती करवाने से यहां की व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है. अस्पताल में बेड की संख्या कम होने से एक बेड पर 3-3 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है.
वायरल की चपेट में 1 हजार से ज्यादा बच्चे