ग्वालियर। ग्रामीण क्षेत्रों में घटती बिजली और वसूली बिजली बिलों का घाटा कम करने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने एक नई अनोखी योजना की शुरुआत की है. इस अनोखी योजना की शुरुआत करने के साथ ही इसका नाम भी अनोखा रखा है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. बिजली विभाग ने निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत "वसूली भाभी"अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में भाभी गांव-गांव जाकर बिजली वसूलने का काम करेंगी. इस अभियान के जरिए महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बिजली बिल वसूलने का काम करेंगी. साथ ही जिन घरों में बिजली की समस्या है, उनका निदान भी करेंगी.
बिजली बिल वसूली के लिए अनोखा प्रयोग दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल की वसूली न होने के कारण लगातार बिजली विभाग का घाटा बढ़ रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की वसूली करना हर किसी के लिए असंभव नहीं है. यही वजह है कि बिजली विभाग ने निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत समूह की महिलाओं को बिजली बिल वसूलने का काम किया है. इसी योजना का नाम वसूली भाभी दिया गया है. यह वसूली भाभी गांव में घर जाकर बिजली के बिलों की वसूली करेंगी. यही नहीं गांव में बिजली के कनेक्शन भी इनकी मदद से आसानी से मिल सकेंगे. बिजली विभाग के महाप्रबंधक एसके खरे का कहना है कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग का 320 करोड़ रुपए बकाया है. इसको लेकर समूह की महिलाओं को अलग-अलग ग्रुप बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में भेजा जा रहा है, इसके तहत यह महिलाएं गांव गांव में घर-घर जाकर बिजली बिल वसूलने का काम करेंगी.महाप्रबंधक एसके खरे का कहना है कि 26 महिलाओं के समूह इस अभियान में जुड़ चुके हैं. और कुछ क्षेत्रों में वसूली की कार्रवाई चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस काम के जरिए अलग से पैसा प्रदान किया जाएगा. 5 लाख से कम बिल में 5 दिए जाएंगे 10 लाख के दिल पर 10 रुपये, साथ ही नए कनेक्शन पर 50 रुपये और 3 फेस के कनेक्शन पर 100 रुपये दिए जाएंगे. ये देखना होगा इससे कितना फायदा पहुंचता है क्योंकि, देखने में आता है कि बिजली विभाग हर साल ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल वसूलने का काम करता है, लेकिन उनको बहुत कम ही सफलता मिल पाती है क्योंकि गांव में किसान अपनी खेती के अनुसार पैसे देते हैं. साथ ही किसानों के पास इतना पैसा न होने के कारण बिजली बिल की रिकवरी करना बहुत कठिन होता है.