ग्वालियर। डबरा उप जेल में अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है, जहां एक कैदी ने जेल में बद दूसरे कैदी के साथ अनाचार किया. जैसे ही इस मामले की जानकारी डबरा उप जेल अधीक्षक कटारे को दी गई, तो आरोपी ने कैदी पर मामला दर्ज कर दिया है.
जेल में बंद कैदी ने दूसरे कैदी के साथ किया अनाचार, मामला दर्ज - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर जिले की डबरा उप जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी के साथ अनाचार किया है.
सजा काट रहे कैदी ने दूसरे कैदी के साथ की अप्राकृतिक कृत्य
कैदी ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया था. चोरी के मामले में जेल में बंद ग्वालियर निवासी राजेश कुशवाह नामक कैदी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी, पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच करवाई और आरोपी राजेश कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस पूरे मामले में जेल में तैनात प्रहरियों की लापरवाही सामने आ रही है, जिसके बाद सभी को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.