मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाश ने पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी - ग्वालियर अपडेट न्यूज

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश ने पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

beheaded with stone
पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या

By

Published : Aug 12, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 5:40 PM IST

ग्वालियर।बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश ने एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की. फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या की है. जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है.

अमर सिंह सिकरवार, बहोड़ापुर थाना इंचार्ज

शव के पास पड़े थे पत्थर

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इंचार्ज अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि न्यू शंकरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कच्ची सड़क पर एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक युवक के सिर में गहरी चोट दिखाई दी. शव के पास में पत्थर पड़े हुए थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पत्थर पटककर हत्या की है.

संसद में किसने तोड़ी मर्यादा, सामने आया धक्का-मुक्की का वीडियो

जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगा मामला

टीआई सिकरवार ने बताया कि आसपास पूछताछ की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी तलाश कर रही है. मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहा हैं. फिलहाल मर्ग कायम किया है, जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details