ग्वालियर। कोरोना संकट के बीच देश भर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. ग्वालियर के इंदरगंज इलाके में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं का मुखौटा लगाकर गधे पर बैठकर रैली निकाले.
PM-CM का मुखौटा लगाकर गधे पर बैठ कांग्रेसियों ने निकाली रैली, दी ये चेतावनी
ग्वालियर के इंदरगंज इलाके में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मुखौटा लगाकर गधे पर बैठकर रैली निकाले और महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्तओं ने रैली के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता मितेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए तो कांग्रेसी कार्यकर्ता इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे, अगला प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय पर होगा, जहां किसानों के साथ बैलगाड़ियों से पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा.
जहां एक ओर बीजेपी ने रविवार को प्रदेश भर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया था. वहीं दूसरी ओर सोमवार को कांग्रेस डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसे लेकर इन दनों प्रदेश की सियासत गरमाई है. बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार सियासी वॉर किए जा रहे हैं. हालांकि उपचुनाव की तारीखों का एलान अभी तक नहीं हुआ है.