ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में सरे राह गोली चलने से दहशत का माहौल और तनाव बढ़ गया है. खास बात ये है कि जिन दो पक्षों में एक अचल संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, उन दोनों का ही अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने अभी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन तीन और की तलाश जारी है. इस मामले में क्रॉस मामला भी दर्ज किया गया है.
विवादित मकान पर कब्जे को लेकर क्रॉस फायरिंग, तीन गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में सरेराह गोली चलने से दहशत का माहौल और तनाव बढ़ गया है. यहां दो पक्षों में एक मकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हुई थी.
राकेश कमरिया और रिंकू कमरिया के परिवार में एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों ही इस मकान पर अपना दावा जता रहे हैं. एक पक्ष के मकान में ताले लगे हैं तो दूसरे ने मकान मालिक को लाखों रुपए उधार देने की बात कही थी. रमेश गोस्वामी का ये विवादित मकान है, लेकिन वो इसे छोड़ कर जा चुका है. अब दोनों पक्षों में इस मकान को लेकर तनातनी चल रही है और वहां कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है. इसलिए पुलिस निरंतर ऐसे इलाके में गश्त कर रही है.
फिलहाल राकेश कमरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन रिंकू कमरिया अब भी फरार है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन और लोगों की तलाश जारी है. इन लोगों ने शनिवार शाम को दहशत फैलाने के लिए सरेआम फायरिंग की थी, पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक हथियार भी बरामद किया गया है.