ग्वालियर। शहर में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोगों को निजात मिली. ग्वालियर में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है.
दो दिनों में हो सकती है बारिश रविवार को यहां तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था तो सोमवार को इसमें 2 डिग्री का इजाफा हुआ है. इससे पहले शनिवार को 7 मिली मीटर की बारिश ने मौसम को खुशगवार कर दिया है. आने वाले 2 दिनों यानी बुधवार तक लोगों को इस बारिश वाले मौसम से रूबरू होना पड़ेगा. जबकि गुरुवार से आसमान कुछ साफ होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली कड़कने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.वहीं विजिबिलिटी में सुबह और शाम को लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से सुबह शाम का कोहरा छाने के साथ ही कड़ाके की ठंड लौटेगी. जबकि 9 जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. यानी कहीं-कहीं बारिश का अंदेशा जताया गया है. फिलहाल ग्वालियर चंबल संभाग में श्योपुर और दतिया जिले का तापमान सबसे कम देखा गया है. जहां न्यूनतम तापमान 13 और 14 डिग्री के आसपास मापा गया है.