ग्वालियर। शहर में प्रवेश करने को लेकर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, पुलिस ने चिरवाई नाका पर बॉडर सील कर दिया है. उसके बावजूद भी लोग चोरी छुपे कच्चे रास्तों से होकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने 10 अलग-अलग रास्तों को चिन्हित कर जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते खुदवा कर बड़ी नालियां बन दी हैं और इन रास्तों को बंद कर दिया.
सीमा सील करने के बाद भी लोग कर रहे थे शहर में प्रवेश, पुलिस ने उन रास्तों पर खुदवा दी खाई
लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है, पुलिस ने चिरवाई नाका पर बॉडर सील कर दिया है. उसके बावजूद भी लोग चोरी छुपे कच्चे रास्तों से होकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं.
रास्तों में खुदवा कर नालियां बनवा दीं
ग्वालियर शहर में कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी को देखते हुए शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके साथ ही शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. लोग चोरी छुपे रास्तों से होकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं. जब इस बात की जानकारी कंपू थाना प्रभारी को लगी तो थाना क्षेत्र में आने वाले शिवपुरी और दतिया जिले की सीमा चिरवाई नाका पर पहुंचकर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने भ्रमण किया. साथ ही इन रास्तों को खुदवा दिया ताकि लोग अब बाहर से ना आ सकें.