मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया एलान, उतारेगी अपने प्रत्याशी - National President Hiralal Trivedi

एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, साथ ही अपने प्रत्याशी उतारने का एलान भी किया हैं.

the-national-president-of-the-sapax-party-announced
ग्वालियर पहुंचे सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी

By

Published : Jan 30, 2020, 4:07 PM IST

ग्वालियर। सपाक्स अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी एक दिवस के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ग्वालियर- चंबल संभाग के सपाक्स के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की है. हीरालाल त्रिवेदी ने ऐलान किया है कि, आने वाले नगरीय निकाय और उप चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

ग्वालियर पहुंचे सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, 'जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया था, उसी तरह इस बार की नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को भी सबक सिखाने के लिए मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगी'.

आगे उन्होंने कहा कि, बीजेपी नीतियों के खिलाफ उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिला था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस भी उन्हीं नीतियों पर चल रही है. जिससे सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि, '2 अप्रैल को हुए दंगों के केस वापस नहीं लिए जाने चाहिए थे, फिर भी यदि सरकार ने केस वापस लेने का निर्णय लिया है, तो दोनों पक्षों के केस वापस होने चाहिए थे. लेकिन सरकार ने केवल दलित लोगों पर लगे केस वापस ले लिए, जबकि सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोग अभी भी उन केसों में उलझे हुए हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details