ग्वालियर। अपने काम के अलग अंदाज से पहचाने जाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार जनता के बीच रहकर कोरोना संकट काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दिन हो या रात मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लोगों की मदद के लिए इस समय 24 घंटे काम कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा मंगलवार रात में देखने को मिला. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोविड मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्थाओं के लिए हजीरा सिविल अस्पताल के बाहर किया रात्रि विश्राम किया.
- दिन-रात मंत्री मरीजों के लिए कर रहे काम
वैसे तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अलग काम के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कई बार गरीबों का खाना खाते हुए देखे गए, तो कई बार बुजुर्ग और बेसहारा लोगों की मदद करते देखे गए. उनका यही अंदाज लोगों की मदद करने में आगे आ रहा है. यही वजह है कि इस कोरोना संक्रमण काल में जब से मुख्यमंत्री ने उन्हें जिम्मेदारी दी है उसके बाद वह दिन-रात काम कर रहे है. रोज अधिकारियों के साथ मीटिंग तो कहीं कोई मरीज परेशान है, तो उसकी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.