मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के निर्देश के बाद जागा प्रशासन, सिटी सेंटर से हटाया गया अतिक्रमण

ग्वालियर में शुक्रवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने शहर के सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

Action against encroachers in Gwalior
ग्वालियर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 13, 2019, 6:34 PM IST

ग्वालियर। सीएम कमलनाथ के पुलिस और प्रशासन को फ्री हैंड देने के बाद अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रहा है. शुक्रवार सुबह नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने ग्वालियर के सबसे पॉश इलाके सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस इलाके में बड़ी संख्या में बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के दफ्तर संचालित होते हैं. इन लोगों ने पावर ब्लॉक आदि लगाकर सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया था. मौके पर पहुंची टीम ने सारे अतिक्रमण को हटाया.

ग्वालियर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई


इसके साथ ही कुछ जगह बेसमेंट का व्यवसायिक प्रयोग भी होते मिला है. इन सभी को बेसमेंट का उपयोग न करने का निर्देश दिया गया है. यदि लोग बेसमेंट का व्यवसाय प्रयोग करते मिलते हैं तो नगर निगम इनको भी तोड़ने की कार्रवाई करेगा. साथ ही कुछ नवनिर्मित भवनों पर भी कार्यवाई की गई है. जिन लोगों ने परमिशन से अधिक जगह में भवन का निर्माण कर लिया था उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details