मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों ने दिया धरना, कमलनाथ सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ग्वालियर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.

सफाईकर्मियों ने दिया धरना

By

Published : Oct 2, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:06 PM IST

ग्वालियर। शहर के सफाईकर्मियों ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते यूनियन ने नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदेश सरकार को 21 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि ठेका प्रथा को बंद नहीं किया गया तो सफाई का काम बंद कर काली दीपावली मनाएंगे.

सफाईकर्मियों ने दिया धरना

बता दें 2016 में नगर निगम में सफाईकर्मियों की भर्ती की गई थी. जो किसी ठेकेदार के अंतर्गत नहीं आते थे. ऐसे सभी कर्मियों को कमलनाथ सरकार ने निगम में पर्मानेंट कर ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते सफाईकर्मी धरने पर बैठ गए हैं.इसके अलावा सफाईकर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग भी की.

सफाईकर्मियों ने कमलनाथ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दिन रात मेहनत की है. बावजूद इसके कई महीनों से उनकी सैलरी नहीं मिली है. सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा है किअगर जल्द ही मांगें पूरी नहीं की गईं तो उग्र आंदोलन होगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details