ग्वालियर। वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी ही गेम रेंजर महिला ज्योति छाबड़िया के खिलाफ प्रदर्शन किया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के बाहर करीब 10 दिन पहले दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला अफसर को हटाए जाने का आश्वासन दिया गया जिसपर कर्मचारी फिलहाल काम पर लौटने के लिए तैयार हो गए हैं.
ग्वालियर में महिला रेंजर ज्योति छाबड़िया के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप - वन कर्मियों का प्रदर्शन
वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी ही गेम रेंजर महिला ज्योति छाबड़िया के खिलाफ प्रदर्शन किया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के बाहर करीब 10 दिन पहले दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है.
दरअसल तिघरा गेम रेंज में ज्योति छाबड़िया पिछले 5 सालों से पदस्थ हैं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का कहना है कि वह कार्य में सहयोग नहीं करती हैं, अनेक बाउचर पर जबरन दस्तखत कराने के लिए दबाव बनाती हैं. अधीनस्थों का यह भी आरोप है कि वे अपने कुछ नजदीकी लोगों के साथ मिलकर वन विभाग को चूना लगा रही है, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 15 सितंबर को भी वन मंडल अधिकारी को एक ज्ञापन अधीनस्थ कर्मचारियों ने सौंपा था, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए वे सामूहिक अवकाश पर जाने का आवेदन लेकर मुख्यालय पहुंचे थे.
कर्मचारियों के रुख को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने विवादित महिला रेंजर को हटाने का भरोसा दिया है. उनके खिलाफ जांच कराने की भी बात कही गई है. कर्मचारियों ने महिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं और उसके प्रमाण भी अपने पास होने के दावा किया है.