ग्वालियर। शहर के साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने वहां के स्टाफ पर उससे जबरन बैडमिंटन कोर्ट में साफ-सफाई का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपा है. कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में चपरासी हैं, छात्र ने किसके कहने पर साफ सफाई की है. इस मामले की जांच कराई जा रही है.
खेलने के नाम पर साइंस कॉलेज के छात्र से कराई जाती है सफाई, जांच का आश्वासन - Gwalior News
ग्वालियर के साइंस कॉलेज में छात्र ने जबरन बैडमिंटन कोर्ट में साफ-सफाई का आरोप लगाया है. जिस पर प्रिंसिपल का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है.
दरअसल पीड़ित छात्र श्याम बिहारी महाजन बीएससी का छात्र है. उसका आरोप है कि जब भी वो बैडमिंटन खेलने जाता है तो वहां तैनात स्टाफ का कहना होता है कि अगर बैडमिंटन खेलना है तो पहले बैडमिंटन कोर्ट साफ करना होगा. इसको लेकर पहले भी वो प्रिंसिपल से मौखिक तौर पर शिकायत कर चुका था लेकिन सबूतों के अभाव में प्रिंसिपल ने दोषी स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.
वहीं प्रिंसिपल का आरोप है कि कुछ लोग महाविद्यालय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं इसलिए छात्र के माध्यम से इस तरह के आरोप लगाते हैं.