मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेलने के नाम पर साइंस कॉलेज के छात्र से कराई जाती है सफाई, जांच का आश्वासन

ग्वालियर के साइंस कॉलेज में छात्र ने जबरन बैडमिंटन कोर्ट में साफ-सफाई का आरोप लगाया है. जिस पर प्रिंसिपल का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है.

Students in Gwalior College charged with cleanliness
खेलने के नाम पर साइंस कॉलेज के छात्र से कराई जाती है सफाई

By

Published : Dec 7, 2019, 10:02 PM IST

ग्वालियर। शहर के साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने वहां के स्टाफ पर उससे जबरन बैडमिंटन कोर्ट में साफ-सफाई का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपा है. कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में चपरासी हैं, छात्र ने किसके कहने पर साफ सफाई की है. इस मामले की जांच कराई जा रही है.

खेलने के नाम पर साइंस कॉलेज के छात्र से कराई जाती है सफाई

दरअसल पीड़ित छात्र श्याम बिहारी महाजन बीएससी का छात्र है. उसका आरोप है कि जब भी वो बैडमिंटन खेलने जाता है तो वहां तैनात स्टाफ का कहना होता है कि अगर बैडमिंटन खेलना है तो पहले बैडमिंटन कोर्ट साफ करना होगा. इसको लेकर पहले भी वो प्रिंसिपल से मौखिक तौर पर शिकायत कर चुका था लेकिन सबूतों के अभाव में प्रिंसिपल ने दोषी स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.

वहीं प्रिंसिपल का आरोप है कि कुछ लोग महाविद्यालय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं इसलिए छात्र के माध्यम से इस तरह के आरोप लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details