मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस सीट पर दोहराया जा सकता है 1984 का इतिहास, बीजेपी-कांग्रेस को है एक-दूसरे की चाल का इंतजार

मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच हर चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता है. लेकिन, इस बार सीट पर 1984 का इतिहास दोहराया जा सकता है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 22, 2019, 6:14 PM IST

ग्वालियर।चुनावी शंखनाद होते ही ग्वालियर सीट सूबे की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बनकर उभरी है क्योंकि यहां 1984 का इतिहास दोहराये जाने की संभावना दिख रही है. जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने आखिरी घंटे में अटल बिहारी के सामने माधवराव सिंधिया को खड़ा कर दिया था, कांग्रेस की इस चाल से बीजेपी को मात खानी पड़ी और अटलजी चुनाव हार गये.

वीडियो

ग्वालियर की सियासी फिजा में असमंजस बरकरार है क्योंकि कांग्रेस-बीजेपी में से कोई भी अब तक अपने पत्ते नहीं खोला है. गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया के ग्वालियर से चुनाव लड़ने की चर्चा है, जबकि ग्वालियर सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भोपाल से चुनाव लड़ने की भी अफवाहें उड़ रही हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया, अब कांग्रेस की नजर ग्वालियर लोकसभा सीट पर है, जहां बीते 12 बरस से बीजेपी काबिज है. इस बार चर्चा है कि आखिरी वक्त में कांग्रेस प्रियदर्शनी राजे को मैदान में उतार सकती है.

प्रियदर्शनी की सक्रियता से बीजेपी की बेचैनी बढ़ रही है, तोमर भी पार्टी के सामने अपनी सीट बदलने की मंशा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन ग्वालियर का गढ़ बचाये रखने के लिए पार्टी ने तोमर का प्रस्ताव रद कर दिया, बीजेपी का दावा है कि प्रियदर्शनी प्रचार तक ही सीमित हैं क्योंकि वह तोमर के सामने कहीं नहीं टिकतीं.

पिछले तीन चुनावों में बीजेपी ने 40,000 से कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है, जबकि उस दौर में शिवराज-मोदी जैसी लहर भी हार के कहर से बचाती रही है, लेकिन पिछली हार, भितरघात जैसी चुनौतियां इस बार बीजेपी के सामने रहेंगी. ऐसे में प्रियदर्शनी मैदान में आती हैं तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details