मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीस हजारी कोर्ट मामले के विरोध में राज्य अधिवक्ता परिषद, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

ग्वालियर में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस के कथित बर्बरता के आरोपों के बीच दो बार पुलिस का पुतला जलाया गया. राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य प्रबल प्रताप सिंह बताया कि दिल्ली बार एसोसिएशन के साथ ग्वालियर जिले के सभी अधिवक्ता हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट का कदम सराहनीय

By

Published : Nov 4, 2019, 5:32 PM IST

ग्वालियर। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस के कथित बर्बरता के आरोप के बीच ग्वालियर में वकीलों ने दो बार पुलिस का पुतला जलाया गया. राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली बार एसोसिएशन के साथ ग्वालियर जिले के सभी अधिवक्ता हैं. मामले की न्यायिक जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई हो यह वकीलों की मांग है.

पुलिस की बर्बरता कार्रवाई के विरोध में राज्य अधिवक्ता परिषद


राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग मध्यप्रदेश में लंबे अरसे से की जा रही है. कांग्रेस हो या बीजेपी सभी ने वकीलों की मांग का मंच से तो समर्थन किया लेकिन उसका क्रियान्वयन आज तक नहीं हो पाया है. इसलिए वकील अब प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से आंदोलन करेंगे.


प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि न्याय व्यवस्था के वकील और पुलिस दोनों ही पीलर है. लेकिन पुलिस ने दिल्ली में जिस प्रकार से कार्रवाई की है. उसको लेकर राज्य अधिवक्ता परिषद का आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details