ग्वालियर।बदले हालातों में पिछले 20 सालों से ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला इस बार सीमित रूप में किया जा रहा है. झांसी के किले से शहीद ज्योति यात्रा बुधवार शाम को ग्वालियर पहुंची. जहां ग्वालियर के पड़ाव चौराहे पर मेला अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शहीद ज्योति यात्रा की अगवानी की. बाद में ज्योति को लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर स्थापित किया गया.
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह पवैया ने कहा कि शहीद ज्योति का सभी ग्वालियर वासी स्वागत करते हैं. इस मौके पर शहीदों के नाम पर दीप दान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भारत-चीन सीमा पर देश के 20 वीरों ने देश के जान कुर्बान कर दी, यह दीप ज्योति उनको भी समर्पित है.