ग्वालियर।समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिसकर्मियों और जिम्मेदार लोगों को जवाब देह बनाने और उनकी समस्याओं को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें ग्वालियर रेंज के आईजी अविनाश शर्मा सहित रेंज के सभी जिलों के अजाक प्रतिनिधि और विशेषज्ञ मौजूद रहे. आईजी अविनाश शर्मा ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में कमजोर वर्गों के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. कई मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है तो कई मामलों में उस पर उपेक्षा करने के आरोप लगाए जाते हैं.
समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार आयोजित, विशेषज्ञों ने रखी राय - सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखी राय
समाज में अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं कि वह समाज के कमजोर तबके की शिकायतों को नजरअंदाज कर देती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आज गुरूवार को ग्वालियर में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें बाहर से आए कई विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी.
आईजी अविनाश शर्मा ने कहा कि इसीलिए समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस को ज्यादा जवाब देह बनाने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें विशेषज्ञों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए हैं. सेमिनार का आयोजन शहर के सिटी सेंटर स्थित एक होटल में किया गया, जिसमें ग्वालियर रेंज के आईजी अविनाश शर्मा, एसपी अमित सांघी और अजाक के पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, साइबर क्राइम के एसपी सुधीर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और अजाक्स संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए.