ग्वालियर। आज हम आपको ग्वालियर में रहने वाली एक साहसी महिला से मिलवाएंगे जिसने अपने हिम्मत के जरिए हथियारबंद बदमाशों को अपने घर से भगाने पर मजबूर किया. ग्वालियर के सिंध विहार कॉलोनी में रहने वाली प्रिया खटवानी के साहस के चलते न केवल एक बड़ी घटना होते-होते टल गई, बल्कि आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें उनके पालतू डॉगी रियो की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
महिला की हिम्मत के आगे लुटेरे पस्त कुरियर बॉय बनकर घर में घुसे आरोपी
दरअसल इंदरगंज थाना इलाके के चंद्र विहार कॉलोनी में रहने वाली प्रिया खटवानी के घर रात दो बदमाश कुरियर बॉय बनकर घुस आए. बाद में हथियार के दम पर लूट करने की कोशिश की. लेकिन प्रिया खटवानी ने हिम्मत से काम लेते हुए आरोपी को धक्का मार दिया. इसी बीच उनका पालतू डॉगी रियो भी आ गया. वह आरोपियों पर झपट पड़ा.
पकड़े गए आरोपी
महिला के धक्के और कुत्ते के हमले करने से आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए. लेकिन वह ज्यादा आगे नहीं निकल पाए. कॉलोनी के गेट से निकलते ही वहां खड़े लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
सिंधिया महल परिसर में आता है घर
जहां यह घटना हुई वह घर सिंधिया महल परिसर में आता है. जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. इस कॉलोनी में निकलने के लिए सिर्फ एक बड़ा गेट है जहां से लोगों का आवागमन होता है. इस कॉलोनी में घुसते ही सिंधिया महल के सिक्योरिटी गार्ड जगह-जगह लगे हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद यह दो बदमाश कैसे अंदर घुस आए यह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
पूर्व मंत्री माया सिंह और सांसद ने की तारीफ
महिला के साहस को देखकर पूर्व मंत्री माया सिंह और सांसद उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रिया खटवानी को बधाई दी. क्योंकि प्रिया खटवानी की वजह से ही इन दोनों बदमाशों को भागना पड़ा. अगर इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाती तो यह दोनों बदमाश परिवार में किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते थे.