ग्वालियर। जिले के नगर निगम कार्यालय पर निगम के दमकल विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों ने पिछले पांच माह से तनख्वाह नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया. कर्मचारियों ने आने वाले मंगलवार की जनसुनवाई में निगम दफ्तर का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.
⦁ नगर निगम के अंदर बीते 8 माह से लगातार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और निगम के अधिकारियों के बीच कभी नियमितीकरण को लेकर तो कभी सैलरी के समय पर भुगतान नहीं होने को लेकर विवाद चलता आ रहा है.
⦁ आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन नेता दीपक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 16 सौ से अधिक कर्मचारी इस समस्या से जूझ रहे हैं, जिनमें से 45 कर्मचारी फायर बिग्रेड अमले के हैं जिन्हें बीते 5 महीने से सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है. यदि ऐसा ही रहा तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.