मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive Interview: ग्वालियर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी भारत सिंह ने किया जीत का दावा, PM मोदी और अमित शाह के दौरे का बताया असर - ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा चुनाव

Bharat Singh Kushwah Interview: एमपी चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर है. अब यहां सभी उम्मीदवार अपने ही अंदाज में लोगों के बीच जाकर जनसमर्थन हासिल कर रहे हैं. ऐसे में ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री भारत सिंह कुशवाह जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. उन्होंने पार्टी की प्रदेश में प्रचंज जीत का दावा किया है.

MP Election 2023
भारत सिंह कुशवाह ने दिया इंटरव्यू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 6:09 PM IST

भरत सिंह कुशवाह, बीजेपी प्रत्याशी, ग्रामीण ग्वालियर विधानसभा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार जोरों पर है. हर पार्टी के उम्मीदवार अलग-अलग अंदाज से लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और दावा किया कि अबकी बार वह फिर प्रचंड बहुमत से जीत कर आएंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत:मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जनसंपर्क के दौरान बहन बेटियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वह तिलक करके जीत का आशीर्वाद दे रही है. निश्चित रूप से जिस तरीके से ग्रामीण विधानसभा में पिछले सालों में किए गए, विकास कर्म को लेकर जनता का जो विश्वास है, इस विश्वास के चलते फिर से यहां भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

ये भी पढ़ें...

मंत्री भारत सिंह कुशवाहा का कहना है कि वह लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और उनके विधानसभा की जनता भी उनके इंतजार में नारियल रोड़ी और फूल माला लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.ग्रामीण विधानसभा में जो मुद्दे अधूरे रह गए हैं. उनका पूरा करने के लिए फिर जनता से हम आशीर्वाद मांग रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि पिछले कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जो विश्वास और उत्साह है. उसे निश्चित रूप से यहां पर बीजेपी प्रचंड बहुत-बहुत से जीतेगी और फिर यहां की जनता के लिए हम विकास कार्यों का पिटारा खोलेंगे.

कांग्रेस के प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर मंत्री भारत सिंह कुशवाहा के सामने हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि कोई चुनौती नहीं है. व्यक्ति के कहने से कुछ नहीं होता है. जनता के मन में विश्वास और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी पर है. इसी से जीते होती है. निश्चित रूप से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से पूरे विश्व में भारत की ताकत बड़ी है और जिस तरीके से उनकी नजर ग्वालियर चंबल अंचल पर है. ग्वालियर की जनता उन पर विश्वास करती है. उसका फायदा यहां की उम्मीदवारों को होगा.

Last Updated : Nov 6, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details