ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर तिराहे के नजदीक एक विवादित जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने जीडीए को बाउंड्रीवॉल करने से रोक दिया और हाथों में लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए. इस बीच प्रशासन ने दोनों पक्षों से जमीन संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं और अगले 4 दिनों में उन्हें राजस्व विभाग में पेश करने के निर्देश दिए हैं.
विवादित जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों को वापस लौटाया, लोगों ने बताई कब्रिस्तान की जमीन - Madhya Pradesh News
शहर में विवादित जमीन की बाउंड्रीवॉल करने पहुंचे जीडीए के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके चलते राजस्व अधिकारियों ने लोगों से जमीन संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं.
दरअसल बहोड़ापुर चौराहे के नजदीक एक जमीन का टुकड़ा है, जिस पर एक वर्ग विशेष के लोगों का कहना है कि यह जमीन कब्रिस्तान की है. यहां सैकड़ों साल पुराना बीजक भी लगा हुआ है. उनका यह भी कहना है कि जमीन का मामला वक्फ बोर्ड भोपाल में चल रहा है, लेकिन जीडीए के अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें हाईकोर्ट से स्थगन मिला हुआ है.
जीडीए के अधिकारी अपने कुछ कर्मचारियों के साथ विवादित जमीन की बाउंड्रीवॉल कराने पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया, लिहाजा पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा. राजस्व अधिकारियों ने जीडीए और विरोध कर रहे लोगों से जमीन संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं और अगले 4 दिनों में उन्हें राजस्व विभाग में पेश करने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विवादित जमीन को कुछ लोगों ने निजी बताकर बेच दिया है जो सरासर गलत है.