ग्वालियर। बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता रजा मुराद ग्वालियर पहुंचे. यहां तीन तलाक बिल के पास होने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बिल की पूरी जानकारी नहीं होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. साथ ही रजा मुराद ने कहा कि जानकारी जुटाने के बाद मैं बात करूंगा.
तीन तलाक पर बोलने से रजा मुराद ने किया इनकार, कहा- 'बिल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है' - मध्यप्रदेश समाचार
तीन तलाक बिल पास होने के सवाल पर रजा मुराद ने कहा कि मैं पॉलीटिकल सवाल पर कोई जवाब नहीं दूंगा. उनका कहना है कि अभी इस बिल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. जानकारी जुटाने के बाद मैं आपसे बात करूंगा.
तीन तलाक पर बोलने से रजा मुराद ने किया इनकार
इसके साथ ही राजनीति में आने के सवाल पर रजा मुराद का कहना है कि 'मुझे राजनीति में कोई इंटरेस्ट नहीं है. उनका कहना है कि राजनीति करने वाला अभिनेता नहीं बन सकता और अभिनेता राजनीति नहीं कर सकता. बता दें कि रजा मुराद किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ग्वालियर पहुंचे हैं. यह से वे शूटिंग के लिए शिवपुर के लिए रवाना हो गए.