मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्यार में पड़कर महिला ने लिया पति से तलाक, प्रेमी ने किया शादी से इनकार - शादी के झांसा देकर रेप

महिला की 2016 में शादी हुई थी. शादी के 5 साल बाद उसकी दोस्ती सबलगढ़ निवासी संतोष हुई. जिसके बाद आरोपी ने महिला से शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए. प्रेमी के कहने पर महिला ने पति से तलाक लिया, लेकिन बाद में प्रेमी ने शादी से मना कर दिया.

Women
महिला

By

Published : May 2, 2021, 8:08 AM IST

ग्वालियर।शहर में शनिवार को शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने तलाकशुदा 24 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

महिला से धोखाधड़ी
  • प्यार में पड़कर महिला ने लिया था अपने पति से तलाक

दरअसल, महिला की 2016 में शादी हुई थी. शादी के 5 साल बाद उसकी दोस्ती सबलगढ़ निवासी संतोष हुई. जिसके बाद संतोष ने महिला से शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी संतोष को महिला द्वारा शादी का दबाव बनाने पर उसने कहा कि अगर वह अपने पति से तलाक ले लेती है तो उसके बाद ही वह उससे शादी कर पाएगा. संतोष की बातों में आकर महिला ने मुरैना कोर्ट में पति से तलाक लेने के लिए आवेदन किया और कुछ समय में ही उसने अपने पति से छुटकारा पा लिया, लेकिन तलाक के बाद आरोपी ने महिला से शादी करने से मना कर दिया.

वैक्सीनेशन पार्ट-3:कमलनाथ का आरोप, वैक्सीनेशन चुनावी जुमला, बीजेपी ने दिया लोगों को धोखा

  • आरोपी गिरफ्तार

मामले पर पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details