मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने का झांसा देकर शिक्षक ने युवती को बनाया हवस का शिकार - दुष्कर्म की वारदात

ग्वालियर शहर में एक शिक्षक ने कोचिंग सेंटर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

rape-of-a-young-woman
दुष्कर्म की वारदात

By

Published : Jan 25, 2021, 7:06 PM IST

ग्वालियर। कोचिंग सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक ने युवती को धमकी दी कि अगर वह शिकायत करेगी, तो उसे वह जान से मार देगा. हालांकि, जैसे-तैसे युवती थाने पहुंची, जहां उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी
दरअसल, पिंटू पार्क निवासी हमीर सिंह नरवरिया से पीड़िता की मुलाकात कुछ समय पहले हुई थी. हमीर ने उसे बताया था कि वह फोर्ट रोड स्थित कन्या विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है. साथ ही एक कोचिंग भी खोल रखा है. कोचिंग में नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षक उसे किला गेट ले गया, जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details