MP में नहीं थम रहे रेप के मामले, दीवाली के दिन आए दो केस, दरिंदों ने मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्शा - नाबालिग से दरिंदगी
ग्वालियर में नाबालिग बच्चियों से रेप की घटना सामने आई है. यहां पर बीते दिनों एक 16 साल की स्कूली छात्रा से रेप किया गया था, इसके बाद अब दो और नाबालिग बाच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. घटना शहर के बीचों-बीच स्थित इलाके बताई जा रही है.
ग्वालियर।शहर में मासूम नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नही ले रहा. बीते दिनों बिलौआ थाना इलाके में सोलह साल उम्र की दसवीं की छात्रा को बंधक बनाकर किये गए गैंग रेप के पूरे आरोपी अभी पकड़े भी नहीं जा सके है कि अब शहर में दो और नाबालिग बच्चियां बलात्कारियों का शिकार बनीं. शहर के बीचों बीच स्थित जनकगंज इलाके में एक ग्यारह साल की बच्ची के साथ रेप की घटना घटित हो गई.
बच्ची के साथ रेप तब किया गया जब वह रात को टॉयलेट के लिए गई थी. इसके अलावा महाराजपुरा इलाके में भी एक नाबालिग के साथ होटल में बुलाकर समूहिक की घटना घटित हुई है.
जानें पूरी घटना:घटना जनकगंज इलाके की बजरंग कॉलोनी की है. यहां रहने वाली छठवीं क्लास की छात्रा ग्यारह साल बच्ची को रात ग्यारह बजे टॉयलेट आई तो वह घर के सामने पड़े खाली मैदान में गई. इसी समय कतई घाटी निवासी राठौर नामक युवक वहां आ गया और उसने बच्ची को अकेला देख उंसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी. बच्ची ने रोने चिल्लाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबा लिया और उसके साथ जबरन कुकृत्य किया.
इस बीच आहट पाकर बच्ची के पिता वहां पहुंचे तो वह उन्हें भी धौंस देते हुए बच्ची को छोड़कर भाग निकला. भयभीत परिजन लहू लुहान बच्ची को लेकर जनकगंज थाना पहुँचे और पुलिस को सारी घटना बताई. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर पीड़िता की एफआईआर लिखी और फटाफट आरोपी के घर दबिश देकर उसे दबोच लिया.
होटल में बहाने से बुलाकर किया रेप: उधर, महाराजपुरा थाना इलाके के डीडी नगर में एक पन्द्रह साल की नाबालिग छात्रा को उंसके दोस्त ने मिलने के बहाने एक होटल पर बुलाया और फिर बंधक बनाकर दोस्तो के साथ मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, दीनदयाल नगर निवासी एक पंद्रह साल की छात्रा से पास ही रहने वाले नरेंद्र गुर्जर से पहचान थी उसने बहाने से उसे बुलाया और होटल में उसे बंधक बना लिया.
उसके साथ उसने और दोस्तों ने रेप किया और मारपीट भी करते हुए जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच बच्ची घर नही पहुंची तो घर वाले अपहरण की आशंका जताते हुए थाने पहुंचे. इस बीच जैसे- तैसे बच्ची भी छूटकर पहुंच गई और उसने पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर होटल के स्टाफ सहित लोकेंद्र और प्रमोद नामक आरोपियों को दबोच लिया लेकिन मुख्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर है.