मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mirchi Baba Rape Case रेप केस में जेल में बंद मिर्ची बाबा ने वकील के माध्यम से रखी अपनी बात, खुद को निर्दोष बताया

महिला से रेप के आरोप में जेल में बंद बैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने अपने वकील के माध्यम से जनता व मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. बाबा ने अपने अधिवक्ता श्रीकृष्ण धौसेला के माध्यम से कहा कि मैं नागा साधु -संत हूं. उन्हें एक महिला ने षडयंत्रपूर्वक रेप के केस में फंसाया है. समाचार पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से मेरी चरित्र की हत्या की जा रही है. जिस दिन की घटना महिला बता रही है, उस दिन मै भोपाल शहर में नहीं था. महिला ने पुलिस के बडे़ अधिकारियों के साथ साठगांठ करके मुझे फंसाया है. Mirchi Baba Rape Case, Rape accused mirchi baba, Spoke through lawyer, Mirchi baba told himself innocent

Mirchi Baba Rape Case
Mirchi Baba Rape Case

By

Published : Sep 10, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 4:44 PM IST

भोपाल।मिर्ची बाबा के अधिवक्ता श्रीकृष्ण धौसेला ने मीडिया के सामने उनका पक्ष रखा. मिर्ची बाबा का कहना है कि उन्हें किसी सोनू लोधी पत्नी शंकर लोधी नाम की महिला द्वारा षडयंत्रपूर्वक रेप के केस में फंसाया गया है. मेरे द्वारा महिला के साथ ऐसा कोई कृत्य नहीं किया गया है. पुलिस के बड़े अफसरों ने मेरे साथ साजिश की है. मेरे खिलाफ महिला थाना भोपाल में एक केस पंजीबद्ध किया गया है. मुझे 70-80 के गाडियों के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया.

रेप केस में जेल में बंद मिर्ची बाबा

गिरफ्तारी के समय मेरी नहीं सुनी :गिरफ्तारी के समय मैंने पुलिस के समस्त अधिकारियों से विनम्र निवेदन करके पूछा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है. आखिर मेरा कसूर क्या है. पुलिस ने इस संबंध में मुझे न तो कोई जानकारी दी और न ही यह बताया गया कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है. पुलिस ने महिला थाने में आकर कुछ सफेद खाली पेपरों पर मुझसे हस्ताक्षर करवा कर 9 अगस्त को न्यायालय समक्ष पेश करके जेल भिजवा दिया. ग्वालियर में जब मुझे पुलिस गिरफ्तार कर रही थी तब मैंने पुलिस से कहा कि मुझे मेरे अधिवक्ता से बात करवा दी जाये. लेकिन नहीं सुनी गई. MP Mirchi Baba Arrest: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा को ग्वालियर के होटल से किया गिरफ्तार, महिला को बच्चे का सुख देने का था वादा

कोर्ट पर भरोसा जताया :बाबा ने न्यायालय पर अपना भरोसा जाताया है. उन्होंने कहा कि मैं एक सच्चा गाय माता का सेवक हूं और जीवनभर गाय माता की सेवा करता रहूंगा. गाय माता को राष्ट्रीय माता के रूप में दर्ज कराने के लिये मैं इस आंदोलन को आजीवन चलाता रहूंगा. इस अपराध में मेरा किसी प्रकार का सरोकार नहीं है. मैं पूर्णरूप से निर्दोष हूं. मुझे अनजान महिला द्वारा षडयंत्रपूर्वक फंसाया गया है. मैं न तो कोई तांत्रिक हूं और न मैं झाड़फूंक की ऐसी कोई विद्या जानता हूं और न ही मैं कोई स्त्रीरोग विशेषज्ञ हूं. Mirchi Baba Rape Case, Rape accused mirchi baba, Spoke through lawyer, Mirchi baba told himself innocent

Last Updated : Sep 10, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details