मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में नहीं होगी कोई समस्या: मंत्री गोपाल भार्गव

ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने ग्वालियर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर कहा कि इसमें खर्च होने वाली राशि में कमी नहीं आएगी. पढ़िए पूरी खबर...

GOPAL BHARGAVA
गोपाल भार्गव

By

Published : Jul 22, 2020, 8:25 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि कांग्रेस के 15 महीने के शासन में प्रदेश की सड़कें बद से बदतर हो गई हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सड़कों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. ना तो नई सड़कें बनाई और ना ही उनका मेंटेनेंस किया. इस कारण लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही प्रदेश भर की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो जाएगा.

मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर साधा निशाना


ग्वालियर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्वालियर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के लिए राशि की कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी. कुछ आरओबी के निर्माण में रेलवे के साथ विभाग की कुछ समस्याएं थीं, जिन्हें आपसी बातचीत से दूर कर लिया गया है.


गोपाल भार्गव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति के सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के प्रति उत्तर में कहा कि भाजपा ने 230 विधानसभा सदस्य संख्या के हिसाब से ही 15 फीसदी मंत्री ही बनाए हैं. इसलिए ऐसी याचिका की कोई महत्ता नहीं है. इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी, जिसमें राज्य सरकार और मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details