ग्वालियर । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन शहर में पब्लिक बाइक शेयरिंग स्कीम लांच करने जा रहा है. इस स्कीम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर सांसद एवं विधायकों के हाथों सिटी सेंटर स्थित राजमाता चौराहे पर बनाये गये साइकल स्टैंड से किया जायेगा.
ग्वालियर: स्वतंत्रता दिवस पर होगी पब्लिक बाइक शेयरिंग स्कीम कि शुरुआत
ग्वालियर में पब्लिक बाइक शेयरिंग स्कीम 15 अगस्त को लांच होने जा रही है. इस योजना की शुरूआत प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर के सांसद एवं विधायकों द्वारा की जाएगी.
Public Bike sharing Scheme in Gwalior
इन साइकल की सबसे खास बात यह है कि यदि किसी ग्राहक के पास मौजूद सेल फोन से इंटरनेट नहीं है तो उसके मोबाइल ब्लूटूथ साइकल मे लगे सिस्टम से ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाएगा, जिससे साइकिल का लॉक खुल जाएगा. योजना की सेवा 24 घंटे ग्राहक को मिलेगी. पर शुरुआत में यह साइकल सिर्फ सुबह 4 से रात 11 तक ही उपलब्ध रहेगी.