ग्वालियर(Gwalior)। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी और बिजली के बढ़ते रेट के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित किसान संगठनों ने शहर में सोमवार को चार स्थानों से पदयात्रा निकाली. यह पदयात्राएं फूल बाग पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान पदयात्रा में शामिल लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उसे पूंजीपतियों का पिछलग्गू बताया.
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों का मार्क्सवादी पार्टी और किसान संगठन ने किया विरोध
पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा और रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो चुकी है. अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम पहुंच गए हैं. रसोई गैस सिलेंडर पर भी लगातार वृद्धि हो रही है और यह 900 रुपये के पार पहुंच गया है. सरकार गरीबों , मजदूरों और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को राहत देने की कतई कोशिश नहीं कर रही है. यही कारण है कि लोग घरों से निकलकर सरकार का विरोध करने में जुट गए हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कुछ स्थानीय संगठनों ने सोमवार को हजीरा मुरार के नदी पार टाल गुड़ा गुड़ी का नाका और बहोड़ापुर से शुरू होकर फूल बाग चौराहे पर पहुंची. जहां पदयात्रा में शामिल लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उसे चेताया है कि 15 दिन के अंदर आम जनता को राहत देने का काम किया जाए नहीं तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा.