मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को लेकर ग्वालियर में प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद की आंच ग्वालियर तक पहुंच गई है. सोमवार को शहर में वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.

ग्वालियर में प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 3:29 PM IST

ग्वालियर। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बीते दिनों पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद प्रदेश के वकीलों में भी आक्रोश बढ़ गया है. इसी के चलते सोमवार को ग्वालियर के वकीलों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका.

ग्वालियर में प्रदर्शन

दरअसल शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों में झड़प के बाद मारपीट हो गई थी. वकीलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की है और उनके साथ मारपीट की गई, इसलिए पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वकीलों ने इंदरगंज परिसर में नारेबाजी करते हुए दिल्ली पुलिस का पुतला जलाया. वकीलों का कहना है कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 4, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details