मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब तक नारी शक्ति की पूजा होती रहेगी, तब तक भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगी- खाद्य मंत्री - Jessie Mill Girls College

ग्वालियर जिले के जेसी मिल कन्या महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की रक्षा करना प्रदेश सरकार का पहला कर्तव्य है.

Praduman Singh Tomar statement on woman in gwalior
खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह

By

Published : Mar 8, 2020, 10:15 PM IST

ग्वालियर।महिला दिवस के अवसर पर जेसी मिल कन्या महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बेटियों की रक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है. महिलाओं की रक्षा करना प्रदेश सरकार का पहला कर्तव्य है.

सम्मान समारोह का आयोजन

प्रदुम्न सिंह ने कहा कि महिलाएं देश और प्रदेश के उच्च पदों पर आसीन रही हैं. जिसमें इंदिरा गांधी से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई और अवंती बाई लोधी के नाम शामिल हैं. जो मातृ शक्ति के रूप में आज भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब तक नारी शक्ति की पूजा होती रहेगी, तब तक भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगी और जब तक भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगी, तब तक हम सुरक्षित रहेंगे.

बता दें कि इस दौरान आयोजक संस्था ने 11 लाख 51 हजार महिलाओं को निशुल्क डिफेंस का प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details