ग्वलियर। कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने नतमस्तक हुए हैं. चरण वंदना के दौरान सिंधिया ने उन्हें फटकार लगाते हुए रोकने की कोशिश भी की लेकिन तोमर नहीं माने और उन्होंने दंडवत होकर सिंधिया को प्रणाम किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जब तोमर चरण वंदना कर रहे थे, तब कांग्रेस कार्यकर्ता जय महाराज के नारे लगा रहे थे.
सिंधिया के सामने फिर नतमस्तक हुए कमलनाथ के मंत्री - Charan Vandana
अपने आप को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सेवक बताने वाले प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एक बार फिर सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया है.
ये पहला मौका नहीं है जब मंत्री तोमर ने सिंधिया की चरण वंदना की हो. इससे पहले 11 नवंबर को भी तोमर चरण वंदना कर चुके हैं, जब सिंधिया ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे इसी दौरान उनका स्वागत करने पहुंचे मंत्री तोमर उनके चरणों में गिरे थे और अपने आप को सिंधिया का सेवक भी बताया था. हालांकि सिंधिया ने बाद में बयान दिया था कि वे इस चरण वंदना से दुखी हैं.
इसके बाद ऐसा ही नजारा आज फिर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, लेकिन इस बार सिंधिया ने मंत्री तोमर को इशारों-इशारों में फटकार लगा दी और चरण वंदना करने से रोका भी लेकिन तोमर चरण वंदना करके ही माने.