ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने सीएम कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रभात ने कहा है कि कमलनाथ बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें मुक्का मारने का काम बीजेपी नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस के मंत्री उन्हें थपेडे मार रहे हैं.
कमलनाथ को मुक्का मारने का काम बीजेपी नहीं कर रही, कांग्रेस के मंत्री उन्हें थपेडे मार रहे: प्रभात झा - mp news
प्रभात ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें मुक्का मारने का काम बीजेपी नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस के मंत्री उन्हें थपेडें मार रहे हैं.
सांसद प्रभात झा का बड़ा बयान
प्रभात झा का ये भी कहना है कि ये हालात कमलनाथ के मंत्री तुलसी सिलावट और उमंग सिंघार के बयान के बाद बने हैं और एक दिन कमलनाथ सरकार अपने ही बोझ से गिर जाएगी. प्रभात झा ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचकर उनकी मां को श्रद्धांजलि दी है.