मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP सदस्यता ग्रहण समारोह: सिंधिया के आने से पहले महल में लगे "टाइगर अभी जिंदा है" के पोस्टर

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 महीने बाद शनिवार को ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह में शामिल होंगे. उनके आने से पहले ही उनके समर्थकों ने सिंधिया महल पर टाइगर अभी जिंदा है नाम की पोस्टर लगा दिए हैं.

scindia mahal
सिंधिया महल में लगे "टाइगर अभी जिंदा है" के पोस्टर

By

Published : Aug 21, 2020, 6:40 PM IST

ग्वालियर। एमपीमें होने वाले उपचुनाव के लिए अब पूरी तरह से बिगुल बज चुका है. यही वजह है कि ग्वालियर चंबल संभाग में 22 अगस्त से बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 22 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया ठीक 6 महीने बाद ग्वालियर चंबल अंचल में कदम रखने वाले हैं.

सिंधिया महल में लगे "टाइगर अभी जिंदा है" के पोस्टर

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद अंचल में उनका कोई भी दौरा नहीं हुआ है. यही वजह है कि ठीक 6 महीने बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले उनके समर्थकों ने सिंधिया महल पर टाइगर अभी जिंदा है नाम की पोस्टर लगा दिए हैं. सिंधिया के जय विलास पैलेस पर उनके समर्थकों ने यह पोस्टर लगाए हैं.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में टाइगर अभी जिंदा है नाम का शब्द सुर्खियों में रहा है. पहले खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने आपको टाइगर कहते थे, फिर उसके बाद बीजेपी में एक और टाइगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में आए हैं.

उन्होंने खुद सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है, लिहाजा यह तो शनिवार को इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी का टाइगर कौन है, क्योंकि शनिवार को तीन दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में सिंधिया का शक्ति परीक्षण भी होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details