ग्वालियर। विधानसभा चुनाव सिर पर देखकर राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर हमले तेज होने लगे हैं. भाजपा की विकास यात्राओं पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने इन्हें विनाश यात्रा कहा है. इसी सिलसिले में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है लेकिन शिवराज सरकार अपनी ही पीठ थपथपाने में लगी हुई है. यही हालात रहे तो प्रदेश की स्थिति बुरी हो जाएगी. जिसे विकास का नाम दिया जा रहा है, सही मायने में वह विनाश है. यह सरकार उधार का सिंदूर लेकर सुहागन बनी हुई है.'
मध्यप्रदेश में भगवान राम पर सियासी संग्राम, नेता विपक्ष बोले- सूर्यवंशी हम हैं, सिंधिया कैसे राम - मध्यप्रदेश राजनीति
मध्यप्रदेश की राजनीति अब पूरी तरह चुनावी मोड में है. सियासी दलों में तेज होते आरोप-प्रत्यारोपों के बीच अब भगवान राम के वंशज होने के दावों पर सियासत शुरू हो गई है.
20 साल का हिसाब नहीं दे रही सरकार :गोविंद सिंह ने कहा, 'ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सरकार विपक्ष पर आरोप लगा रही है. मध्यप्रदेश में एक के बाद एक लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं और शिवराज सरकार उन्हें छुपाने का काम कर रही है. उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो इन घोटालों को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार का हिसाब मांग रही है लेकिन खुद पिछले 20 साल का हिसाब नहीं दे पा रही है.' विकास यात्रा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'अगर वास्तव में प्रदेश में विकास हुआ है तो सरकार को जनता के बीच जाकर बताने की क्या जरूरत है? हमारे 500 से अधिक प्रश्नों के जवाब तक नहीं दिए गए हैं. अब मुख्यमंत्री भी विपक्ष से सवाल पूछ रहे हैं. यह हास्यास्पद स्थिति है.'
MP Congress में CM फेस को लेकर अंदरूनी घमासान के बीच कमलनाथ की ये शपथ चर्चा का विषय
राजनीति में इससे निम्न स्तर नहीं :सांसद व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके समर्थकों द्वारा भगवान राम कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'अगर भगवान की तुलना किसी मनुष्य से की जा रही है तो राजनीति में इससे निम्न स्तर नहीं है. हम सूर्यवंशी है और भगवान राम हमारे वंशज हैं तो सिंधिया राम कैसे हो सकते हैं? वे ज्यादा राम के हितैषी हुए या हम.'