ग्वालियर। जिला-प्रशासन के निर्देश पर सरल थाना पुलिस ने मेहरा टोल प्लाजा के पास से अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई की. रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 वाहनों को जब्त कर लिया है.
रेत माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत से भरे 30 वाहन जब्त - अवैध रेत परिवहन
लोकसभा चुनाव से पहले रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई कर पुलिस ने अवैध रेत से भरे 30 टैक्टर-ट्रॉली पकड़े है.
बता दें कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि रेत माफिया शिरोल इलाके में अवैध रूप से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का कारोबार करते हैं. इसे लेकर एसपी नवनीत भसीन ने सभी थाना प्रभारियों को बुलाकर योजना बनाई. सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स ने इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी करके रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा. अवैध रेत भरी 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई है.
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार रेत माफिया सिंधु नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.