ग्वालियर । जिले में कोरोना के लगातार मरीज मिलने के बाद, एक बार फिर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को दी जाने वाली छूट में कटौती की है. लोगों को जरूरी सामान भी अब सुबह 10 की बजाए सिर्फ 9 बजे तक ही मिल सकेगा. शहर के प्रमुख चौराहों पर तीन तरफ के रास्ते भी बंद कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग कम से कम अपने घरों से निकलें और इमरजेंसी में ही आवाजाही कर सकें.
पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने कोई ढील नहीं छोड़ी. लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ हजार लोगों के चालान भी काटे. ये सभी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए थे. वहीं 10 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन और इंसीडेंट कमांडर भी खुद शहर का राउंड ले रहे हैं.
कर्फ्यू के दौरान पुलिस से बदसलूकी, युवकों को घसीटते हुए ले गए थाने