मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने घटाई छूट की मियाद, सुबह 9 बजे तक ही मिलेगा जरूरी सामान - corona cases reaches 1000

ग्वालियर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार पार होने के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है. लोगों को दी जाने वाली छूट में भी कटौती की गई है. अब सुबह 9 बजे तक ही लोगों को जरूरत का सामान मिल सकेगा. इसके अलावा हर एक चौक-चौराहे पर पुलिस का पहरा रहने वाला है.

Important items will be available till 9 am
सुबह 9 बजे तक ही मिलेगा जरूरी सामान

By

Published : Apr 21, 2021, 1:41 PM IST

ग्वालियर । जिले में कोरोना के लगातार मरीज मिलने के बाद, एक बार फिर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को दी जाने वाली छूट में कटौती की है. लोगों को जरूरी सामान भी अब सुबह 10 की बजाए सिर्फ 9 बजे तक ही मिल सकेगा. शहर के प्रमुख चौराहों पर तीन तरफ के रास्ते भी बंद कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग कम से कम अपने घरों से निकलें और इमरजेंसी में ही आवाजाही कर सकें.

सुबह 9 बजे तक ही मिलेगा जरूरी सामान

पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने कोई ढील नहीं छोड़ी. लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ हजार लोगों के चालान भी काटे. ये सभी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए थे. वहीं 10 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन और इंसीडेंट कमांडर भी खुद शहर का राउंड ले रहे हैं.

कर्फ्यू के दौरान पुलिस से बदसलूकी, युवकों को घसीटते हुए ले गए थाने

जरूरत का सामान भी सुबह 9 बजे तक मिलेगा

पहले जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, दूध, और पीडीएस दुकानों पर खरीदारी के लिए सुबह 10 बजे तक की छूट दी थी, पर अब सुबह 9 बजे तक ही इन सेवाओं की छूट होगी. शाम को 5 से 7 के बीच दी जाने वाली जरूरी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार पार

दरअसल ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को जैसे ही आंकड़ा एक हजार हुआ वैसे ही जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी. सुबह 8 बजे से ही शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी आवाजाही करने वालों को रोक रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details