ग्वालियर। शहर में बुलेट से बंदूक जैसी आवाज निकालने का सामान बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी ने ये कार्रवाई की है.
ग्वालियर में अब नहीं चलेगी बुलेट की ठांय-ठांय ! - छापामार कार्रवाई
बुलेट के साइलेंसर में गोली जैसी आवाज लगाने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई.
पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि शहर में स्टंटबाज बदमाशों का हंगामा बढ़ता जा रहा है. बाइक के साइलेंसर में गोली जैसी आवाज निकालकर बदमाश हंगामा कर रहे है. जिसके चलते पिछले दिनों एक महिला की मौत भी हो गई थी. जिसके बाद मृतका के बेटे ने शहर भर के ऐसे स्टंट बाजों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षक को सौंपी थी.
जिसके बाद पुलिस ने पूरा एक्शन प्लान तैयार किया. जिसके बाद पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर बुलेट के साथ उन दुकानदारों के पास पहुंचे जो तेज आवाज निकालने वाला बुलेट साइलेंसर लगाते थे. जैसे ही मिस्त्री ने बुलेट में गोली जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर वाहन में फिट किए, वैसे ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई की है.