मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने काटे चालान, बिना मास्क वालों को किया चिन्हित

ग्वालियर-चंबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. लोगों में मास्क को लेकर लापरवाही बरतने से रोकने के लिये पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया है. जिसके तहत जुर्माना वसूला जा रहा है और चालानी कार्रवाई की जा रही है.

Police cut challan for not wearing mask
मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने काटे चालान

By

Published : Nov 22, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 7:23 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. ग्वालियर में पुलिस प्रशासन मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी कर रही है. इनमें वो कार सवार चालक भी शामिल हैं जो बिना मास्क के गाड़ी ड्राइव कर रहे थे या फिर ऑटो में बैठे लोग. प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में शहर के प्रमुख चौराहों पर बिना मास्क वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके चालान बनाए जा रहे हैं. पुलिस 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के चालान काट रही है.

ग्वालियर में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने काटे चालान

प्रशासन का कहना है कि इसके पीछे मकसद लोगों के चालान काटना नहीं है, बल्कि उन्हें एक तरह से कोरोना संक्रमण से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को भी एडीएम और एसडीएम की अगुवाई में पुलिस ने कई लोगों के चालान किए थे, यह कार्रवाई रविवार को भी जारी रही.

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में भी तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. पिछले 5 दिनों से मरीजों का आंकड़ा 100 को छू रहा है. इसे लेकर राज्य शासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत शहर के आम बाजार 8 बजे रात को बंद हो जायेंगे. वहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसका क्रियान्वयन भी शनिवार से शुरू हो गया है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details