मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्मनी से बेटे ने मांगी पिता के लिए मदद, पुलिस ने घर पहुंचाई दवाइयां - gwalior news

जर्मनी में रहने वाले बेटे ने पिता के लिए ग्लालियर पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने शहर के रवि नगर में रहने वाले बुजुर्ग को उनके घर दवाइयां पहुंचाई.

Police delivers medicines to the elderly
पुलिस ने बुजुर्ग को पहुंचा दवाइयां

By

Published : Apr 25, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 4:21 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी हुई है. दरअसल ग्वालियर के रवि नगर में रहने वाले कालूराम के बेटे जो जर्मनी रहते हैं. उन्होंने अपने पिता के लिए पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनके पिता को दवाइयां पहुंचाई हैं.

पुलिस ने बुजुर्ग को पहुंचा दवाइयां

दरअसल रवि नगर में रहने वाले कालूराम दोहरे बुजुर्ग हैं और अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनका बेटा सुजान दोहरे जर्मनी में अपने परिवार के साथ रहता है. सुजान वहां पर प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं. उसने घर पर हाल-चाल जानने के लिए पिता को फोन लगाया तो, उन्होंने अपने हार्ट की दवा खत्म होने की बात बेटे को बताई थी.

इसपर सुजान ने पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर ग्वालियर फोन लगाया. एसपी ने पड़ाव थाना प्रभारी को इस मामले में बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने को कहा, पुलिस ने रवि नगर में जाकर कालूराम से उनकी दवाओं का ब्यौरा मांगा और बाजार से खरीदकर दवाएं लाकर उनकी पत्नी को सौंप दी. इस पर सुजान दोहरे ने ग्वालियर पुलिस की तारीफ की है. गौरतलब है कि, पुलिस करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को लॉकडाउन के चलते उनके घर जाकर दवा आदि पहुंचाने में मदद कर चुकी है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details